Wednesday, April 22, 2020

फोन को चोरी होने से कैसे बचाएं tips and tricks 2020

                     फोन को चोरी होने से कैसे बचाएं tips and tricks 2020



 Hello friends,
                           आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, आज मैं आपको एक कमाल के नए एप्स के बारे में बताना चाहूंगा। जो आज के टाइम पर आपके फोन पर रहना बहुत ही जरूरी है। इस एप्स का यूज करके आप अपने फोन को चोरी होने से बचा सकते हैं, और साथ ही इस एप्स का यूज करके आप अपने फोन की बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं।
         जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में हमारे फोन हमारे लिए कितना हेल्पफुल होती है। भगवान करे आपके साथ ऐसा कभी ना हो, पर किसी कारणवश आपका मोबाइल कभी खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको बहुत सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ना तो आपको किसी का फोन नंबर से याद रहते हैं और ना ही कोई प्राइवेट डाटा। शायद आपको यह बात पता होगा कि यदि आपका फोन किसी थर्ड पार्टी के हाथों में आ जाए तो वो आपके फोन के सारे डाटा को एक्सेस कर सकता हूं। जिसमें आपके बैंक डिटेल से लेकर आपके सारे इंफॉर्मेशन उन तक पहुंच जाएगा।
         इन सारी समस्याओं से बचने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन पर रखना बहुत ही इंपॉर्टेंट है। चलिए इस लेख में आगे बढ़ते हैं । और जानते हैं उस ऐप्स के पिक्चर्स के बारे में। आगे बढ़ने से पहले मैं एक बात बोलना चाहूंगा यदि आपको मेरा यह लेख पसन्द आए तो please like share and block ko subscribe kar len। जिससे आपको मेरे नए लेख का नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचेगी।
                            
 Step.1- सबसे पहले हम अपने फोन कि प्ले स्टोर में जाएंगे फिर वहां सर्च बॉक्स में टाइप करेंगे पॉकेट सेंस। फिर आपके पास वो एप्लीकेशन आ जाएंगे।

Step.2-अब इस एप्लीकेशन को आप अपने फोन पर इंस्टॉल कर लेंगे।

Step.3-एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद में आपके पास चार ऑप्शन दिखेंगे।
1-pocket sense mode.
2-charge sense mode.
3.-motion sense mode.
4.-battary full sense mode.
  1. इस मोड को ऑन करने पर, यदि कोई व्यक्ति आपके जेब पर रखे फोन को निकालने की कोशिश करेगा तो आपका फोन में अलार्म  बजना स्टार्ट हो जाएगा और यह अलार्म तब तक बजेगा जब तक आप इसे ऑफ न कर देते।
2.-इस मोड को ऑन करने पर, यदि आपका फोन चार्ज पर लगा है और किसी ने आप के फोन को चार्जर से डिस्कनेक्ट करता है तो अलार्म जोर से बजना स्टार्ट हो जाएगा।
3.-इस मोड़ को ऑन करने पर, यदि आपका फोन कहीं टेबल पर रख कर भूल जाते हैं तो कोई व्यक्ति आपके फोन को छूता है तो अलार्म बजने स्टार्ट हो जाएगा।
4.-इस मोड को ऑन करने पर, कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपने फोन को चार्ज पर लगाकर निकालना भूल जाते हैं। और ज्यादा चार्ज होने की वजह से हमारे फोन की बैटरी खराब हो जाती है। इस मोड़ को ऑन करने पर हमारा फोन फुल चार्ज होने पर अलार्म बजना स्टार्ट हो जाएगा और यह तब तक बजेगा जब तक कि आप इसे ऑफ न कर देते।

Apps link-Download

Full video Link-Click here

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box